
रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दयानंद सभागार में हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम है शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए खेल। इस उद्देश्य को समर्पित फिटनेस फॉर हेल्थ के तहत विद्यालय परिसर के गेट नंबर-3 से प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर एक खेल रैली को रवाना किया। यह रैली श्यामली कॉलोनी से होकर निकटवर्ती क्षेत्रों तक गुज़री, जिसमें लगभग 120 छात्र-छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
बच्चों ने बैनर और नारे के माध्यम से खेल भावना और स्वास्थ्य के संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खेल शपथ ग्रहण समारोह, जिसका नेतृत्व कक्षा 12 ए की गर्ल्स स्पोर्ट्स कैप्टन उर्वशी सिंह ने किया और छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम ईमानदारी और अनुशासन के साथ खेलेंगे, तन और मन से स्वस्थ रहेंगे और मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल भावना और टीम वर्क की भावना को सदैव बनाए रखेंगे।
मौके पर प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि खेल एक ऐसा अनुशासन है जो शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखता है। यह दिन सिर्फ खेल और खिलाड़ियों का सम्मान करने का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन का महत्वपूर्ण सबक भी सिखाता है। जेवीएम, श्यामली खेल के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। खेल हमें सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि गिरकर फिर से उठना भी सिखाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य बीएन झा, संजय कुमार और अनुपमा श्रीवास्तव, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर एलएन पटनायक और तीनों प्रभाग के प्रभारी, विद्यालय प्रशिक्षण अधिकारी तनुजा सत्येंद्र और खेल विभाग शिक्षक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
