Uttrakhand

खेल मंत्री ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया

खेल मंत्री रेखा आर्या निरीक्षण करती।

हल्द्वानी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अगले महीने हल्द्वानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम मिलने जा रहा है। स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित मानसखंड खेल परिसर में बन रहे एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में सभी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाई जा रही हैं और निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि हॉकी स्टेडियम बन जाने के बाद क्षेत्रीय खिलाड़ी यहां नियमित रूप से अभ्यास और प्रशिक्षण ले सकेंगे। उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि बनाने की दिशा में यह स्टेडियम एक नया आयाम है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के सभी शहरों और कस्बों में खेल सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही है, इससे निश्चित रूप से खेल जगत में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

—–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top