Haryana

पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम की जनसुनवाई

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम लोगों की समस्या सुनते हुए

-खराब सड़कों और जलभराव जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

पलवल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल राज्य मंत्री एवं पलवल विधायक गौरव गौतम ने रविवार को अपने निजी आवास पर जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें क्षेत्रवासियों ने खराब सड़कों, जलभराव और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दे उठाए। मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र की जनता को किसी भी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए वह स्वयं हर सप्ताह जनसुनवाई आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी किसी भी समस्या में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन को चाहिए कि वह पूरी ईमानदारी व संवेदनशीलता से कार्य करे। जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों ने मंत्री की जनभागीदारी और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से जनता को अपनी बात सीधे सरकार तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top