
नारनौल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व के तहत गुरुवार को बाबा खेतानाथ राजकीय पॉलिटेक्निक में वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी सहित कई खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया।
संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, आपसी सहयोग और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न टीमों के बीच मित्रतापूर्ण मैचों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन सेवा पर्व के उद्देश्यों को सार्थक करता हुआ, विद्यार्थियों में ऊर्जा और उत्साह का संचार करता दिखा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
