RAJASTHAN

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

देश के पांच मिलिट्री स्कूलों के छात्रों की रहेगी सहभागिता

धौलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में पंचमुखी पंचकोणीय प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस खेल आयोजन में देश के पांचों राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल, बेंगलुरु, बेलगांव, अजमेर एवं धौलपुर के 35-35 छात्र-छात्राएंं भाग ले रहे हैं। आयोजन में बॉक्सिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के प्राचार्य लेफ्टीनेंट कर्नल अमित शर्मा ने पंचमुखी पंचकोणीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आयाेजन के शुभारंभ कार्यक्रम में देश के सभी पांचों मिलिट्री स्कूल के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि अमित शर्मा ने मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राचार्य अमित शर्मा ने बताया कि पंच कोणीय प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम 1996 में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में ही आयोजित की गई। इसके बाद में कोविड-19 के बाद के चलते यह प्रतियोगिता 6 साल के अंतराल के बाद पुनः राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में ही प्रारंभ की जा रही है। प्रतियोगिताओं से सभी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्रों में आपसी भाईचारे, खेलकूद की भावना एवं अनुशासित वातावरण के साथ प्रेम सौहार्द को बढ़ाना है। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावनाओं को जागृत रखने की शपथ भी दिलाई।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top