
– बाक्सर विजेंद्र के
नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले प्रदेश के सीनियर खिलाड़ी
चंडीगढ़, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया है कि राज्य के प्रत्येक अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में खेल अकादमी की स्थापना की जाए। वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों में हरियाणा के मेडलों की संख्या बढ़ाने पर मंथन के लिए बाक्सर विजेंद्र बैनीवाल के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मुलाकात की। हरियाणा सरकार ने 2036 की खेलों में हरियाणा के लिए मिशन 36 मेडल शुरू किया है।
मंगलवार सुबह चंडीगढ़ में बाक्सर विजेंद्र के अलावा ओलिंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, जयभगवान, सरदारा सिंह भी मौजूद रह। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की मौजूदगी में 2036 ओलिंपिक को लेकर चर्चा की। सीएम के साथ मुलाकात के बाद बॉक्सर विजेंद्र बैनीवाल ने कहा कि भारत 2036 में ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी कर रहा है। हम चाहते हैं कि 2036 में ओलिंपिक गेम्स में हरियाणा ज्यादा से ज्यादा मेडल देश के लिए लेकर आए। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू करनी होंगी, तभी लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
2036 में
ओलिंपिक गेम्स में मेडलिस्ट की टीम खड़ी करने के लिए हमने आज सीएमनायब सिंह सैनी से
हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में खेल एकेडमी खोलने का प्रस्ताव दिया है। यह
खेल अकादमी उसी खेल से संबंधित होगी जिसमें संबंधित खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड मिला
है। अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी अपने गांव व आसपास एरिया के बच्चों को
खेलों में तैयार करेंगे। विजेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस
प्रस्ताव को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करने का अश्वासन
दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
