
रामगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिलिट्री हॉस्पिटल रामगढ़ कैंट के तत्वावधान में गुरुवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय मोबाइल एडिक्शन का मानसिक और शारीरिक प्रभाव था इस दौरान मिलिट्री हॉस्पिटल की एक टीम कर्नल दिव्यै सैब, डॉ रेनू गहलोत रॉय, लेफ्टिनेंट कर्नल संध्या एस, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रावणी रॉय, मेजर सोनिया आर ने विद्यालय के कक्षा पांचवीं के बच्चों का निरीक्षण किया।
इसमें बहुत से बच्चों में मोबाइल एडिक्शन की समस्याओं के साथ अन्य समस्याएं भी देखने को मिली। इस दौरान बच्चों का आकलन किया गया।
कार्यशाला में डॉ रेनू ने मोबाइल की लत से होने वाले मानसिक और शारीरिक प्रभाव के बारे में जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक जीवन कौशल और समय प्रबंधन से हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं। डॉ रेनू ने कहा कि अनावश्यक मोबाइल पर समय व्यतीत करने के बजाय वे परिवार के साथ समय बिताएं और परिवार के साथ खेलकूद गतिविधियों में भाग ले क्रिएटिव रचनाएं करें। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत अधिक ध्यान दें, खेलने कूदने से, व्यायाम और याेग मेडिटेशन करने से हमारा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल ने आभार जताया उनके साथ अन्य अध्यापक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
