
भीलवाड़ा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-148 पर लक्ष्मीपुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कार में सवार चारों लोग कोटा से जोधपुर जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान चंदा देवी (75) पत्नी नेमीचंद जैन निवासी करेरा (मध्यप्रदेश), मंजू देवी (55) पत्नी अनिल जैन निवासी ग्वालियर, शिवकुमार गोयल (61) पिता प्रेमचंद गोयल निवासी कोटा और सीमा गोयल (52) पत्नी शिवकुमार गोयल निवासी कोटा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते चंदा देवी और मंजू देवी को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया, जहां उपचार केंद्र दौरान दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकलवाया। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को थाने में रखवाया गया है।
पोस्टमॉर्टम परिजनों के आने के बाद होगा। थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
