
रायबरेली, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को एक सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज़ कराया जा रहा है।
जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में अपराह्न करीब चार बजे गोसाई का पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कार सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई और फिर दूसरी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी अमन मिश्रा(51) व चेतन(15) के रूप में हुई है और मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे थे। भदोखर थानाध्यक्ष सौरभ बालियां ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे