
नागौर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दस वर्षीय बेटे की मौत हो गई। हादसा बिचपुड़ी गांव के पास हुआ।
रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश टाक के अनुसार रेण की दूगौर की ढाणी निवासी श्रवणराम (50) पिछले कई सालों से परिवार सहित मुंबई में रहता था। कुछ दिनों पहले वह गांव आया था और अब मुंबई लौटने वाला था। इसी दौरान गुरुवार शाम वह पत्नी शारदा (45) और बेटे विजय (10) के साथ कुछ सामान खरीदने बाइक से बाजार गया था। करीब चार बजे परिवार घर लौट रहा था कि तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में शारदा की मौके पर ही मौत हो गई। श्रवणराम और उसके बेटे विजय को रेण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में मेड़ता रेफर किया गया। मेड़ता उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस कार नंबर के आधार पर वाहन मालिक और ड्राइवर की तलाश में जुटी है। हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने, स्पीड कंट्रोल और ओवरटेकिंग नियमों को सख्ती से लागू कराने की मांग की है।
परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित