नाहन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में सोमवार को विश्व हृदय रोग दिवस और विश्व रेबीज रोग दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों के लिए पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।एंटी रेबीज विषयक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषभ कपिल और द्वितीय स्थान भगवती प्रसाद ने प्राप्त किया। वहीं हृदय रोग विषयक भाषण प्रतियोगिता में देवांश मिश्रा ने प्रथम, नितिन पंवार ने द्वितीय और अनुष्का ने तृतीय स्थान हासिल किया।पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रेबीज विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता में रश्मि ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय और पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हृदय रोग विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में इशिका प्रथम, ज्योति द्वितीय और पायल तृतीय रहीं।
स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे डॉ. नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए हृदय रोगों से बचाव के लिए संतुलित आहार और नियमित दिनचर्या अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर सावधानियां अपनाकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
