
जम्मू, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गांधी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कॉलेजों के निदेशालय से प्राप्त संचार के तहत जीजीएम साइंस कालेज की गांधीवादी समिति फॉर पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट स्टडीज ने प्राचार्य डॉ. (प्रो.) रोमेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में इंट्रा कॉलेज भाषण प्रतियोगिता, ऑन स्पॉट पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महात्मा गांधी की विरासत और उनके सत्य व अहिंसा पर आधारित दर्शन को स्मरण कराना था। भाषण प्रतियोगिता का विषय सत्य और अहिंसा: समकालीन समय में गांधीवादी दर्शन की प्रासंगिकता रखा गया, जबकि चित्रकला का विषय दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित था। प्रश्नोत्तरी में गांधीजी के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम और उनके दर्शन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेमेस्टर 5 की मनमीत कौर, द्वितीय स्थान सेमेस्टर 3 के जसप्रीत सिंह और तृतीय स्थान सेमेस्टर 5 के अनिरुद्ध सोढ़ी ने प्राप्त किया। चित्रकला में सेमेस्टर 5 के मोहम्मद जैगम सलारिया प्रथम रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सेमेस्टर 3 के हर्ष देव, करुणेश सिंह और अभय सिंह की टीम विजेता रही। निर्णायक की भूमिका अंग्रेजी विभाग की प्रो. आकांक्षा परिहार और प्रो. वरुण आर्य ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को निखारने और गांधीजी के मूल्यों व सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने जिला स्तरीय आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
