
उत्तरकाशी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) जिला मुख्यालय में सात दिवसीय पूर्व सैनिक दिपावली मेला में रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के साथ खेल प्रतियोगिताएं का भी आयोजन हो रहा है।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बोर्ड से वॉलीबॉल एल का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें उत्तरकाशी की टीम बी धनारी नागिनी के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें विजेता टीम उत्तरकाशी एक उपविजेता धनारी नागिनी के बीच खेला गया। उत्तरकाशी विजेता और धनारी उपविजेता रही। इन टीमों को प्रथम पुरस्कार 1100.वा दूतीय पुरस्कार 800.तृतीय प् पुरस्कार5000दिया गया ।
वालीबाल टीम को अहम् भूमिका गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के संस्थापक वा विश्वनाथ समिति के सह सचिव चन्द्र मोहन सिंह पंवार, वॉलीबॉल टीम को के साथ अहम् भूमिका निभाई । सायं की शुभ सन्ध्या में रामचन्द्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें एनसीसी प्रथम रही द्वितीय स्थान नमामि गंगे तृतीय स्थान पर कला संकाय रही । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जी आर आर सी लैंसडाउन से सेवा निवृत्त तपन लाल शाह मौजूद रहे।
बता दें कि मेले में मुख्य आकर्षक लक्की ड्रॉ के माध्यम से मिलने वाली कार और बाइक मेला परिसर में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से लगाए गए ही रन फॉर आर्मी क्रॉस कंट्री दौड़ में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल और अध्यक्ष सूबेदार बिरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सैनिक दीपावली मेला सात दिनों तक चलेगा।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
