
प्रयागराज, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीमज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य आश्रम श्री ब्रह्म निवास शंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग में 17 सितम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें जगदगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज विशेष पूजा करके प्रधानमंत्री मोदी के सफल समृद्ध व निर्बाध जीवन का आशीर्वाद प्रदान करेंगे।यह जानकारी ज्योतिषपीठ के प्रवक्ता ओंकारनाथ त्रिपाठी ने देते हुए बताया है कि बुधवार पूर्वाहन लगभग 11 बजे से शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के सानिध्य में 11 बजे से श्री राधा माधव, श्री राम लाल, श्रीमज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद सरस्वती एवं शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी विष्णुदेवानंद महाराज की पूजा अर्चना होगी। तत्पश्चात् शंकराचार्य प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अवसर पर दिव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
