
धमतरी, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में रविवार को चंद्र ग्रहण के सूतक काल से पूर्व विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा, शहर मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पार्षद उपस्थित रहे। धार्मिक परंपरा अनुसार ग्रहण के दौरान मंदिर पट बंद रहने से पूर्व सभी ने देवी की आराधना कर नगर एवं क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की।
महापौर रामू रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि मां विंध्यवासिनी नगरवासियों की आराध्य देवी हैं और उनकी कृपा से ही नगर का कल्याण संभव है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और विशेषकर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी ऊर्जा का उपयोग हमेशा सकारात्मक कार्यों एवं समाज की सेवा में करना चाहिए। यही मानव जीवन की सच्ची सार्थकता है। रोहरा ने कहा कि आने वाला पितृपक्ष काल हमारे लिए अपने पितरों के प्रति श्रद्धा और आस्था समर्पित करने का अवसर है। प्रत्येक परिवार को अपने पितरों का स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण रहा। आरती के समय मंदिर परिसर में मौजूद जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने माता रानी की जयकारे लगाए।इस अवसर पर महापौर के साथ पार्षद अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू, संजय देवांगन, गजेंद्र कंवर, कुलेश सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से मां विंध्यवासिनी के चरणों में नगर की खुशहाली और नागरिकों की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
