Delhi

कला संकुल में विशेष दृश्य कला प्रदर्शनी, 70 कलाकारों की कृतियों से साकार होती आराधना ‘गणेशोत्सव’

प्रो. हर्षवर्धन शर्मा, चित्रकार धर्मेंद्र राठौर, वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री राजेश शर्मा, वेद प्रकाश।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित संस्कार भारती के कला संकुल में मंगलवार को सामूहिक दृश्य कला प्रदर्शनी ‘गणेशोत्सव’ का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनडीएमसी कला एवं संस्कृति सलाहकार प्रो. हर्षवर्धन शर्मा, प्रख्यात चित्रकार धर्मेंद्र राठौर, संस्कार भारती दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी, वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री राजेश शर्मा, वेद प्रकाश, अनेक कलाकार एवं कला समीक्षक उपस्थित रहें।

कार्यक्रम संयोजक जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक सितम्बर से सात सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इसमें दिल्ली-एनसीआर के लगभग 70 प्रसिद्ध कलाकारों की चुनी हुई कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न दिनों में चित्रकला, मूर्तिकला एवं फोटोग्राफी की कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी। समापन अवसर पर प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

प्रो. हर्षवर्धन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी की विशिष्टता यह है कि दर्शक भगवान गणेश के विविध रूपों और कलात्मक अभिव्यक्तियों से आत्मसात हो पाएंगे। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित यह आयोजन न केवल भक्तिभाव जगाता है, बल्कि कला को आराधना का स्वरूप भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि दृश्य कला के माध्यम से जब गणेश के विग्रह अंकित होते हैं तो वे केवल कलाकृतियां नहीं रहते, बल्कि पूजा और दर्शन का सजीव अनुभव कराते हैं। उन्होंने कहा कि ‘गणेशोत्सव’ जैसी प्रदर्शनी कला और भक्ति दोनों का संगम बनकर समाज को एक सांस्कृतिक साधना का अवसर देती है।

उल्लेखनीय है कि संस्कार भारती, कला संकुल ने दिल्ली में कला प्रेमियों के लिए एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top