Uttar Pradesh

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान

कार्यक्रम की।जानकारी देते सीएमओ डॉ हरि दत्त नेमी, महिला कल्याण निगम लखनऊ अध्यक्ष कमलावती सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एसएम कासिम और सीडीओ दीक्षा जैन का छायाचित्र (बाएं से दाएं)

कानपुर, 16 सितंम्बर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों में आवासित बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से रोकथाम व बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान की पहल की गई। इसमें पुलिस प्रशासन कानपुर नगर द्वारा निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई साथ ही जिला प्रशासन कानपुर नगर द्वारा विशेष कैंप लगाकर राजकीय बालगृह (बालिका) यूनिट-1 स्वरूपनगर एवं राजकीय बालगृह (बालिका) यूनिट-2, ख्योर सुरसौभान, कानपुर नगर में आवासित बालिकाओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण कराया गया।

इस अवसर पर यूनिट-1 की 39 बालिकाओं तथा यूनिट-2 की 47 बालिकाओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण सम्पन्न हुआ। एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अत्यंत प्रभावी है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है और संक्रमण को समाप्त करती है। यह टीका नौ से 45 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए अनुशंसित है।

जिला प्रशासन द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर नगर एवं पुलिस प्रशासन कानपुर नगर के सहयोग से 300-300 बालिकाओं का एचपीवी वैक्सीन से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस एवं अन्य मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं। इस टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में

महिला कल्याण निगम लखनऊ अध्यक्ष कमलावती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एसएम कासिम, सीएमओ डॉ हरि दत्त नेमी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top