RAJASTHAN

कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए खातीपुरा व बाड़मेर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन

jodhpur

जोधपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । रेलवे द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनें बाड़मेर से जोधपुर और भगत की कोठी से खातीपुरा स्टेशनों के मध्य संचालित होगी।

जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04835,भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल 18 से 20 सितंबर (3 ट्रिप) भगत की कोठी से रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04836,खातीपुरा-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल 19 से 21 सितंबर(3 ट्रिप) खातीपुरा से दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी,नावासिटी,फुलेरा,कनकपुरा,जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी और इसमें 8 जनरल 2 गार्ड एसएलआर सहित 10 डिब्बे होंगे।

बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 को :

इसी तरह ट्रेन 04825,बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 सितंबर (2 ट्रिप) बाड़मेर से रात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 5.30 बजे जोधपुर व ट्रेन 04826,जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 सितंबर (2 ट्रिप) जोधपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में बायतु,बालोतरा,समदड़ी,धुंधाड़ा,लूनी,बासनी व भगत की कोठी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें अभ्यर्थियों के लिए 11 अनारक्षित स्लीपर व 1 एसएलआर सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top