Bihar

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी निर्वाचन कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा विशेष प्रशिक्षण सत्र

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी निर्वाचन कार्यालयों में होगी व्यवस्था

समस्तीपुर 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। समस्तीपुर जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर 2025 को मतदान निर्धारित किया गया है।

इस चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर 2025 को जारी होगी और इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत भी हो जाएगी। संभावित अभ्यर्थियों को नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर 9 अक्टूबर 2025 को सभी निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा।

बताया कि इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, जमानत राशि, समय-सीमा, और अन्य निर्वाचन संबंधी विधिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सभी संभावित प्रत्याशियों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर प्रशिक्षण में भाग लें, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि या समस्या न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top