
पटना, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सारण पुलिस द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन.
आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से आज सारण पुलिस द्वारा पुलिस केन्द्र, सारण में विशेष प्रशिक्षण एवं दंगा-निरोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
यह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विधि-व्यवस्था संधारण संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। दंगा नियंत्रण बल को दंगा जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मॉक ड्रिल द्वारा आवश्यक कवायत एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
