
बनिहाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बडगाम और श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा के बीच विशेष ट्रेन सेवा जिसकी घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की गई थी और जो 19 सितंबर से शुरू हो गई है, बडगाम और कटरा के बीच पड़ते सभी प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी। यह सेवा 3 अक्टूबर तक चलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति और लगातार यातायात को देखते हुए यह अस्थायी सेवा शुरू की गई है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष ट्रेन बडगाम, श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड, बनिहाल, खारी, सुंबर, संगलदान, सवालकोट, दुगा, बक्कल, रियासी और कटरा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने बताया कि इन सभी स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि बडगाम से श्री माता वैष्णो देवी कटरा का किराया मात्र 50 रुपये है जबकि बनिहाल से कटरा का किराया 30 रुपये है।
रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन बडगाम से सुबह 8ः45 बजे प्रस्थान करती है और सुबह 10ः45 बजे बनिहाल पहुँचती है। यह बनिहाल से सुबह 11ः00 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 1ः30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुँचती है और वापसी सेवा दोपहर 1ः45 बजे प्रस्थान करती है।
जनता ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है और इस अस्थायी सेवा को स्थायी बनाने की माँग बढ़ रही है। इस किफायती, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा विकल्प से हजारों यात्रियों को लाभ होने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
