RAJASTHAN

तीर्थ यात्रा : वरिष्ठ नागरिक की विशेष ट्रेन 14 को होगी रवाना

jodhpur

जोधपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष ट्रेन 14 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन पाली एवं जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर चयनित यात्रियों के लिए ठहराव करती हुई पवित्र तीर्थस्थल हरिद्वार, ऋषिकेश, आयोध्या, वारणसी और सारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि इस यात्रा में जोधपुर जिले के 350, पाली जिले के 100 तथा जवाई बांध से 226 वरिष्ठ नागरिक सहित कुल 676 यात्री सम्मिलित होंगे, जिसकी सूचना दूरभाष द्वारा प्रदान कर दी गई है। उन्होंने उपरोक्त यात्रा करने के लिए यात्रियों से जवाई बांध रेल्वे स्टेशन पर सुबह सात बजे, पाली रेलवे स्टेशन पर आठ बजे व जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे से दस्तावेजात के साथ रिपोर्ट करना के लिए कहा है।

यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए एकट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुरक्षक, चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व दो नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध रहेगें, जो उनका ध्यान रखेगें। यह यात्रा देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top