Maharashtra

बांद्रा टर्मिनस एवं भगत की कोठी के बीच स्‍पेशल ट्रेन

मुंबई, 9 अगस्त, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा रक्षाबंधन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं भगत की कोठी स्‍टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक और स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल सोमवार, 11 अगस्त, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 10 अगस्त, 2025 को भगत की कोठी से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी-3 टियर, एसी-3 टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top