Uttar Pradesh

मीरजापुर में शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान विशेष यातायात योजना लागू

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्रि मेले के अवसर पर मीरजापुर यातायात शाखा ने भारी वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। मेले में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। योजना के अनुसार 21 सितंबर प्रातः 6 बजे से 3 अक्टूबर रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का मीरजापुर शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल व्यापारी बंधु, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा सूचीबद्ध वाहनों तथा अनुमति प्राप्त वाहन ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। अन्य सभी भारी वाहनों को लालगंज, चुनार और गोपीगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

प्रयागराज, बिहार, वाराणसी, जौनपुर और भदोही से आने वाली बसों को अष्टभुजा, अमरावती और हरिश्चंद्र बस पार्किंग में रखा जाएगा। हल्की चारपहिया वाहनों को मेले क्षेत्र में बनी पार्किंग में रखा जाएगा। पार्किंग भर जाने पर बैरियर लगाकर वाहनों को अन्य निर्धारित पार्किंग में डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात अधिकारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया, इस दौरान रोड पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन खड़े नहीं होने देंगे। केवल अनुमति प्राप्त वाहन ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। पेट्रोलियम, गैस और आपातकालीन वाहन पूरी तरह से मुक्त रहेंगे। आमजन से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग करें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। चार मोबाइल पार्टियों और पांच क्रेन की मदद से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और अमरावती चौराहा पर अस्थाई यातायात नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top