Uttar Pradesh

प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान

चेकिंग करते

प्रयागराज, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल में गुरूवार को चले चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों से 79,320 रुपए जुर्माना एवं अनियमित यात्रा करने वाले 9 यात्रियों से 4300 रुपये तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों से 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। इसी कड़ी में आज मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 4 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट, गंदगी, अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया।

पीआरओ ने बताया कि इस अभियान में गाड़ी 12362 आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी 13201 मुम्बई लोकमान्य तिलक, जनता एक्सप्रेस, गाड़ी 12176 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, गाड़ी 01143 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (लोकमान्य तिलक-दानापुर) को चेक किया गया। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top