Uttar Pradesh

फतेहपुर-कानपुर खंड में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान

चेकिंग करते

प्रयागराज, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रयागराज मंडल में मंगलवार को फतेहपुर-कानपुर खंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन गाड़ियों की चेकिंग की गई। जिसमें 29 यात्रियों और दाे वेंडराें से कुल 17,380 रूपये जुर्माना वसूला गया है।

यह जानकारी पीआरओ अमित कुमार सिंह ने दी। उन्हाेंने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में अभियान चलता रहता है। जिसके क्रम में आज मुख्य वाणिज्य निरीक्षक फतेहपुर महेंद्र गुप्ता के सुपरविजन में फतेहपुर-कानपुर खंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में गाड़ी 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 22 यात्रियों से 12,680 रुपये तथा गंदगी फैलाने वाले 7 यात्रियों से 700 रुपये वसूले गए। इस दौरान गाड़ियों में 2 अनधिकृत वेंडर बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के खाद्य वस्तुएं बेचते हुए पकड़े गए। दोनों वेंडरों से 4,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top