HEADLINES

एनएसजी का प्री-एवरेस्ट अभियान : माउंट सतोपंथ की चढ़ाई के लिए विशेष दल रवाना

एनएसजी महानिदेशक बृघु श्रीनिवासन शनिवार को मानेसर में कमांडो दल को  रवाना करते हुए

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देश के विशिष्ट आतंकवाद-निरोधक बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने अपने प्री-एवरेस्ट अभियान के तहत गढ़वाल हिमालय की 7075 मीटर ऊंची माउंट सतोपंथ चोटी की चढ़ाई की शुरुआत की है। यह विशेष अभियान 12 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा। यह अभियान अप्रैल 2026 में प्रस्तावित एवरेस्ट अभियान की तैयारी के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

एनएसजी महानिदेशक बृघु श्रीनिवासन (आईपीएस) ने शनिवार को मानेसर से एक अधिकारी और 14 कमांडो के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्वतारोहण अभियान ‘ब्लैक कैट्स’ की सहनशक्ति, धैर्य, संचालनात्मक तत्परता और अदम्य जज़्बे का प्रतीक है। यह यात्रा शारीरिक कठोरता, मानसिक दृढ़ता, जीवन रक्षा कौशल और टीम भावना की परीक्षा है और इन्हीं गुणों से एनएसजी की ताकत और दक्षता परिभाषित होती है। महानिदेशक ने दल की सफलता पर विश्वास जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

एनएसजी का यह दल गंगोत्री–भोजबासा–गौमुख–नंदनवन–वासुकीताल के चुनौतीपूर्ण मार्ग से होते हुए उच्च शिविर स्थापित करेगा और माउंट सतोपंथ की चोटी तक पहुंचेगा।

उल्लेखनीय है कि एनएसजी ने साल 2019 में माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर इतिहास रचा था। उस उपलब्धि ने ब्लैक कैट कमांडोज़ के साहस, दृढ़ निश्चय और पेशेवर दक्षता को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया। अधिकारियों का मानना है कि ऐसे अभियानों से न केवल कमांडोज़ की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और कठिन परिस्थितियों में काम करने की दक्षता बढ़ती है बल्कि बल के जवानों में शारीरिक और मानसिक दृढ़ता भी और अधिक सुदृढ़ होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top