Jharkhand

पहाड़ी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर हुआ विशेष अनुष्ठान

पहाडी मंदिर पर हुए कार्यक्रम की तस्‍वीर

रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ी मंदिर के आधार तल पर महाकाल मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी पर बुधवार को शाम में विशेष अनुष्ठान किया गया।

इस अवसर पर भोले की फौज की ओर से शिवालय में विराजमान महाकाल के विघ्नहर्ता श्री गणेश की ओर से बाल रूप में महाकाल का आलिंगन स्वरूप के तौर पर श्रृंगार किया गया।

शिव भक्त कलाकारों की टीम में शामिल रौनक सिंह, पीयूष, रितेश, अभय, अंकित, आशुतोष, विकास यादव, हिमांशु ने महाकाल का श्री गणेश द्वारा शिवलिंग के आलिंगन रूप प्रस्तुत किया। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार की ओर से सभी शिव भक्त और शहरवासियों को गणेश चतुर्थी पर बधाई दी है।

इस आयोजन में राजकुमार शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, सौरभ चौधरी, राजेश गाड़ोदिया, राजेश यादव, कृष्णा केशव, अभिषेक यादव, राजेश अग्रवाल, पंकज शर्मा सहित अन्य की भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top