
जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार गाड़ी संख्या 07359 हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) हुबली से प्रत्येक रविवार को 19.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 05.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07360, भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 15.15 बजे हुबली पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सतारा, पुणे, कल्याण, बसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जंक्शन, पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
