
जम्मू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । आठवें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आगाज़ कोट भलवाल पोषण परियोजना द्वारा रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर और राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, जम्मू के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त जम्मू शेर सिंह ने किया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी यज्ञधारणानंद जी और मिशन पोषण जम्मू के जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज आनंद विशेष अतिथि रहे।
इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें विशेषज्ञ व्याख्यान, स्वस्थ बालक प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोषण व जागरूकता स्टॉल, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण शामिल था। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों को संतुलित आहार व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। अपने संबोधन में शेर सिंह ने कहा कि उचित पोषण विशेषकर बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने सामुदायिक स्तर पर चलाए जा रहे प्रयासों को कुपोषण और जीवनशैली संबंधी बीमारियों से लड़ने में अहम बताया।
पंकज आनंद ने भी लोगों से आह्वान किया कि पोषण माह के दौरान सामूहिक प्रयासों के जरिए व्यापक जनजागरूकता फैलाएं ताकि बेहतर सामुदायिक स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त हो सकें। वहीं, स्वामी यज्ञधारणानंद जी ने स्वास्थ्य और पोषण के आध्यात्मिक व सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समग्र जीवनशैली अपनाकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
