Uttar Pradesh

भाईपुर कलां में आकाशवाणी वाराणसी का ग्रामीण विकास एवं खेती पर विशेष कार्यक्रम

ग्रामीणों से संवाद करते आकाशवाणी वाराणसी के  कार्यक्रम सहयोगी रामकृष्ण मिश्र उर्फ नन्द भईया।

मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमालपुर क्षेत्र के भाईपुर कलां गांव में शनिवार को आकाशवाणी वाराणसी की ओर से खेती एवं ग्रामीण विकास पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की खेती-किसानी, समाज, शिक्षा, पर्यावरण और ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम सहयोगी रामकृष्ण मिश्र उर्फ नन्द भईया ने ग्रामीणों से संवाद किया और चौधरी रमेश सिंह से गांव की सामाजिक व्यवस्था, रीति-रिवाज और लोक परंपराओं पर चर्चा की। किसान शिवमंदिर सिंह ने तकनीकी खेती और आर्गेनिक खेती की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं अवधेश सिंह ने सब्जी की खेती के महत्व पर विचार रखे।

एस.के. वर्मा ने शिक्षा में हो रहे नवाचार और परिवर्तनों पर प्रकाश डाला, जबकि पर्यावरण कार्यकर्ता गोविंद श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण और पेड़ों के महत्व पर जोर देते हुए गांव को प्लास्टिक मुक्त रखने का आग्रह किया। मिट्टी को स्वस्थ बनाए रखने के उपाय भी साझा किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सिंधु ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और गीत के माध्यम से गांव की झलक पेश की। ग्रामीणों ने आकाशवाणी वाराणसी के कार्यक्रम अधिशासी दिनेश सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर उमेश चंद्र द्विवेदी, जय गोपाल सिंह, भृगुनाथ सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम ने ग्रामीणों में खेती-किसानी और विकास को लेकर नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top