HimachalPradesh

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता : कमलेश ठाकुर

विधायक कमलेश ठाकुर।

धर्मशाला, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्युत, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है। साथ में यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचे।

विधायक कमलेश ठाकुर रविवार को जल शक्ति विश्रामगृह देहरा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और देहरा विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप सभी विकास कार्य को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान लोगों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं का विधायक कमलेश ठाकुर ने समाधान किया। शेष मांगों को उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के लिए प्रेषित किया।

इस दौरान विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में गुलेर निवासी नंद किशोर परिमल द्वारा 25 हजार का चेक भी भेंट किया गया। साथ ही जल शक्ति विभाग में तैनात मल्टीपरपज वर्कर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन भी दिया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top