HimachalPradesh

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता : बाली

जनसमस्याएं सुने हुए आरएस बाली।

धर्मशाला, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं पर 250 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधाएं मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्युत, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है। साथ में यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचे। आरएस बाली रविवार को जल शक्ति विश्रामगृह नगरोटा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त बोल रहे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top