
सोनीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(डीसीआरयूएसटी), मुरथल ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के
लिए विशेष प्रबंध किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने शनिवार काे कहा
कि डीसीआरयूएसटी ने विद्यार्थियों के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एक छत के
नीचे सभी प्रवेश सुविधाएं सुलभ की हैं।
शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ प्रवेश स्थल का निरीक्षण
किया जरुरी आवश्यक निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना
न करना पड़े। प्रवेश स्थल पर ही बैंक सुविधा, चिकित्सा सेवा, फोटोकॉपी मशीन, पेयजल,
चाय व खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कुलगुरु ने बताया कि अक्सर छात्र
आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाना भूल जाते हैं, जिससे उन्हें बाहर भटकना पड़ता
है, इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुरथल चौक और सोनीपत
बस स्टैंड से विश्वविद्यालय तक अभ्यर्थियों को लाने और वापस छोड़ने के लिए बस सेवा
की व्यवस्था की है। सुबह 9:30, 10:30 और 11:30 बजे बसें विश्वविद्यालय तक पहुंचाएंगी,
जबकि दोपहर 3:30, 4:30 और 5:30 बजे बसें वापस छोड़ेंगी। निरीक्षण के दौरान कुलगुरु के साथ हैड कंस्ट्रक्शन डिवीजन,
प्रो. विजय शर्मा, समन्वयक प्रो. दिनेश सिंह, डॉ. संजीव इंदौरा, डा. प्रवेश गहलोत आदि
अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
