Bihar

दिवाली-छठ पर्व पर 18 से 28 अक्टूबर तक चलाया जा रहा विशेष पोलियो अभियान

रेलवे स्टेशन पर बच्चो को पोलियो का खुराक देती स्वास्थकर्मी

पूर्वी चंपारण,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिवाली- छठ पर्व पर विशेष पोलियो अभियान के तहत 18 से 28 अक्टूबर तक बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव व डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की नेपाल व बाहरी राज्यो से बिहार लौटने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों पर रहेगी टीम की नजर। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की रक्सौल के सटे हुए नेपाल की सीमा है जहाँ से बाहरी लोग आते है इसलिए यहाँ के चुने हुए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

05 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक रेलवे स्टेश नए बस स्टैंड के साथ छठ घाटों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। विशेष अभियान में खासकर वैसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना है, जो त्योहार के समय अपने घर आए हों। बता दें कि जिला को पोलियो के खतरों से मुक्त कराने के उद्धेश्य से यह विशेश पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

जो आगामी 28 अक्टूबर तक चलेगा। पूर्वी चम्पारण के सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पर्व त्योहार में बाहर से आने.जाने वाले बच्चे पोलियो की खुराक पीकर पोलियो के संभवित खतरों के प्रति सुरक्षित हो सकें। इसलिए ट्रांजिट टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के साथ छठ घाटों पर बच्चों को प्लस पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाए।

वही डॉ एस सी शर्मा ने बताया कि चिह्नित स्थान जहां से बाहर के बच्चे जिले में प्रवेश करेंगे तथा जिले से प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे। उन जगहों पर कर्मी को नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षण के लिए सुपरवाइजर भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। बापूधाम मोतिहारी, समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सौल के अंतर्गत दीपावली, छठ पूजा स्पेशल पोलियो उन्मूलन अभियान में पोलियो ट्रांजिट टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर दलकर्मी द्वारा बच्चों को दवा पिलाया गया। वहीं दल का अनुश्रवण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,नोडल चिकित्सा पदाधिकारी, बीएमसी यूनिसेफ द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top