RAJASTHAN

दीपोत्सव पर अग्रिशमन विभाग का स्पेशल प्लान

दमकल

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपोत्सव पर पटाखों से निकलने वाली चिंगारी से लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। विभाग अपनी सभी दमकलों की मरम्मत करवाना शुरू कर दिया है ताकि दीपावली के मौके पर आगजनी की घटनाओं को काबू पाने के दौरान दमकल का दम ना निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रिशमन विभाग दीपोत्सव के दौरान कर्मचारियों के अवकाश कैसिंल कर ड्यूटी पर बुलाया जाएगा। वहीं शहर की संकरी गलियों के लिए फाइर बाइक हमेशा तैयार रहेगी। इस दौरान अग्निशमन विभाग आग की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहेगा। 12 फायर स्टेशनों पर 400 से अधिक फायर फाइटर तैनात रहेंगे हैं। चारदीवारी की संकरी गलियों के अलावा अन्य छोटी सड़कों वाले बाजारों आगजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए फायर बाइक की मदद ली जाएगी। पिछले दिनों ही डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 20 फायर बाइक खरीदी गई थी। दीपावली के दिन आग लगने जैसी किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर रहेगा। विभाग ने शहर के नक्शे पर ऐसे स्थान भी चिन्हित किए हैं, जहां से किसी भी तरह की अनहोनी की सूचना पर जल्द से जल्द दमकल के वाहनों को पहुंचाया जा सके। जयपुर में चारदीवारी सहित करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर अस्थायी फायर स्टेशन बनाए गए है जहां पर 24 घंटे दमकल खड़ी रहेंगी। त्यौहार के मद्देनजर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाने की योजना है। जनता से अपील की है कि वे ज्वलनशील वस्तुओं वाले स्थानों पर पटाखें न छुड़ाए। बच्चे बड़ों के साथ ही पटाखे छुड़ाए , पटाखे छुड़ाते समय मिटटी और पानी साथ रखें, किसी भी अप्रिय घटना होने पर 100 या 101 नम्बर पर सुचना दें।

उपलब्ध संसाधनों की स्थिति पर एक नजर

जयपुर में 12 फायर स्टेशन बने हुए है। ग्रेटर निगम के इलाके में 8 और हेरिटेज में 4 फायर स्टेशन मौजूद है। ग्रेटर में 39 और हेरिटेज में 28 दमकल मौजूद है। इसके अलावा करीब 20 फायर बाइक और हाईड्रोलिक फायर दमकल भी है। दीपावली के मौके पर प्रमुख थानों पर एक-एक दमकल तैनात रहेगी। इसके अलावा पानी की उपलब्ध को लेकर निजी ट्यूबवेल मालिकों से भी तालमेल बैठाया जा रहा है ताकि किसी बड़ी घटना के होने पर आसानी से और जल्दी दमकल को पानी मिल सके।

ग्रेटर निगम उपायुक्त फायर गौतम लाल का कहना है कि दीपोत्सव पर आगजनी की घटनाओं को लेकर पूरी प्लानिंग कर ली गई है। इस दौरान स्टाफ की छुट्टियों को कैसिंल कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रमुख थानों पर एतिहात के तौर पर एक-एक दमकल तैनात रहेगी। त्यौहार को ध्यान में सभी वाहनों की मरम्मत भी करवाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top