Uttar Pradesh

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत विशेष आयोजन

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत विशेष आयोजन*
नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत विशेष आयोजन*
नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत विशेष आयोजन*

गोरखपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में “मिशन शक्ति-5.0” के अंतर्गत 2047 में महिलायें विषय पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मनोविज्ञान विभाग में प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “नारी शक्ति के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। महिला सशक्तिकरण केवल सामाजिक न्याय ही नहीं बल्कि सामाजिक प्रगति का भी आधार है। छात्रों को ऐसे अवसर उनके दृष्टिकोण को विकसित करने और समाज के प्रति संवेदनशील बनाने में सहायक होते हैं।”

कार्यक्रम में प्रो. विनीता पाठक, नोडल अधिकारी “मिशन शक्ति” विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता और शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। युवा पीढ़ी यदि इस दिशा में आगे आएगी, तो समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव होगा।”

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें प्रो. एस. के. सिंह, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. फरोज़न अब्बासी, डॉ. विस्मिता पालीवाल, डॉ. प्रियंका गौतम तथा डॉ. रश्मि रानी प्रमुख रहे।

प्रतिभागियों ने अपने निबंधों के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका, उनके सामने आने वाली चुनौतियों और समाधान के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों के निबंधों का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा आगामी कार्यक्रम में की जाएगी।

कार्यक्रम के समापन पर प्रो. अनुभूति दुबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करते हैं और छात्रों में सामाजिक सरोकार के प्रति प्रतिबद्धता का भाव उत्पन्न करते हैं।”

“मिशन शक्ति” उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन सुनिश्चित करना है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय स्तर पर यह निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top