
समस्तीपुर 7 अगस्त (Udaipur Kiran) ।निर्वाचक सूची की विशेष प्रेक्षक आराधना पटनायक भा.प्र.से.ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसआईआर पर विचार विमर्श किया गया। विशेष प्रेक्षक द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एसआईआर के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहें कार्यों के बारे में पूछा गया, जिस पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला में एसआईआर के कार्यों पर पूरी तरह से संतुष्टी व्यक्त की।
उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एसआईआर का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठक के बाद विशेष प्रेक्षक द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयोग के निदेशों के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से विमर्श के उपरान्त उन्होने उनके कार्य की प्रशंसा भी की।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, समस्तीपुर जिला बिनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भाजपा के सुनील कुमार, लोजपा (रामविलास) से मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, रालोजपा से विनय कुमार चौधरी, जदयू से मो० तौहिद आलम, कम्युनिष्ट पार्टी से रामाश्रय महतो, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से ललन कुमार, राजद से सतविन्द पासवान, एवं आम आदमी पार्टी से विनोद कुमार अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
