Jammu & Kashmir

जम्मू विश्वविद्यालय के सीडीओई में शिक्षण अभ्यास पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

जम्मू विश्वविद्यालय के सीडीओई में शिक्षण अभ्यास पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एन्ड ऑनलाइन एडुकेशन (सीडीओई) द्वारा शनिवार को शिक्षण अभ्यास के विभिन्न दृष्टिकोण विषय पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हॉल नंबर-1 में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य एम.ए. एजुकेशन के छात्रों को प्रभावी शिक्षण अभ्यास एवं पाठ योजना निर्माण के लिए आवश्यक ज्ञान व कौशल प्रदान करना था। मुख्य वक्ता डॉ. मधु सिंह, पूर्व प्राचार्य, खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने शिक्षण के विभिन्न दृष्टिकोणों पर गहराई से प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार ये दृष्टिकोण सिद्धांत और व्यवहार के बीच की कड़ी को मजबूत करते हैं।

व्याख्यान में हरबारशियन, आरसीईएम और कंस्ट्रक्टिविस्ट अप्रोच की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पाठ योजना की संरचना, गतिविधियों के प्रकार, मूल्यांकन विधियों और अधिगम परिणामों को कैसे प्राप्त किया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया गया। सत्र के दौरान इंटरऐक्टिव गतिविधियाँ, लाइव डेमो और ग्रुप टास्क भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. पंकज श्रीवास्तव (निदेशक, सीडीओई) ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह व्याख्यान छात्रों को कक्षा प्रबंधन, समय प्रबंधन, छात्र सहभागिता और केंद्रित शिक्षण जैसे व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगा, जिससे वे शैक्षणिक और व्यावसायिक चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top