


खड़गपुर (मेदिनीपुर), 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आईआईटी खड़गपुर में इंस्टीट्यूट वेलनेस ग्रुप की ओर से सार्थ के सहयोग से एक विशेष “सार्थ विजिट एवं इंटरेक्शन सत्र” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और विभागों के डीन, एसोसिएट डीन, विभागाध्यक्ष, केंद्र निदेशक, वार्डन और सहायक वार्डन शामिल हुए।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण में सार्थ की भूमिका को और गहराई से समझना था। सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने मार्गदर्शित संवादों के माध्यम से सार्थ की संरचना, कार्यप्रणाली और इसके दैनिक संचालन की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में सार्थ द्वारा संचालित विभिन्न सहयोग सेवाओं, चल रही एवं आगामी वेलनेस पहलों, संकट प्रबंधन में हितधारकों की भूमिका तथा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाइयों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने में सामूहिक प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई।
संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि यह सत्र आईआईटी खड़गपुर के समावेशी, सहयोगी और मानसिक रूप से स्वस्थ कैंपस के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
