
कठुआ, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के 9वें दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलावर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहाँ जीएमसी कठुआ के डॉक्टरों की एक टीम ने स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र चिकित्सा, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मनोचिकित्सा में आवश्यक जाँचें कीं।
इसके अलावा जिले भर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 14 विशेष स्वास्थ्य शिविरों के अलावा ग्राम स्तर पर 194 नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनसे एक ही दिन में 2,938 व्यक्तियों को लाभ हुआ। यह अभियान कठुआ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रैना की देखरेख में दैनिक निगरानी और सामुदायिक प्रतिक्रिया के साथ चलाया जा रहा है। एसएनएसपी के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का उद्देश्य सुरक्षित गर्भावस्था प्रथाओं, टीकाकरण, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों, कैंसर जांच, वृद्धावस्था देखभाल, तपेदिक जांच, एबी-पीएमजेएवाई और वय वंदना कार्ड वितरण, रक्तदान और आयुष के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सेवाएँ सुनिश्चित करना है। गुरूवार को जंडोर, मायचक, लोगेट, चन्नलाल दीन, मगलूर, धरल्ता, बरमोता और अधात सहित कई गाँवों में स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए, जो लोगों को सुलभ और समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
