
गुवाहाटी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कामरूप (मेट्रो) जिला स्वास्थ्य समिति के पहल पर तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान असम और गुवाहाटी नगर निगम के सहयोग से “स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार” अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कामरूप (मेट्रो) के वाल्मीकि नगर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
गुवाहाटी नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्र के कुल 87 सफाई मित्रों और महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच इस शिविर में की गई। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री-प्रसूति, नेत्र आदि रोगों की चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही असंक्रामक रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर की भी जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि बी. बरुवा कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में कैंसर की जांच की गई। इसके अतिरिक्त मानसिक रोग, पोषण, एनीमिया और योगासन आदि विषयों पर भी जागरूकता उत्पन्न की गई।“
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
