Assam

जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार हेतु गुवाहाटी यातायात पुलिस की विशेष गाइडलाइन

Zubeen Garg

गुवाहाटी, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के प्रसिद्ध गायक, गीतकार, संगीत निर्देशक और अभिनेता जुबिन गर्ग का 19 सितम्बर को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को आज रात दिल्ली होते हुए एयर इंडिया की उड़ान से गुवाहाटी लाया जाएगा। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले उनके भगदत्तपुर स्थित आवास पर परिवारजन श्रद्धांजलि देंगे, उसके बाद आम जनता के दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए शव को अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर (सरुसोजाई स्टेडियम) ले जाया जाएगा।

उनकी अपार लोकप्रियता को देखते हुए लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मार्ग, भगदत्तपुर स्थित निवास और अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर में भारी भीड़ की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी यातायात पुलिस ने विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं—

21 सितम्बर को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और 17 पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

श्रद्धांजलि देने आने वाले लोग राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के रंगमन प्वाइंट पर उतरेंगे और गेट नंबर 1ए से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। श्रद्धांजलि के बाद गेट नंबर 3 से बाहर निकलना होगा।

स्टेडियम के भीतर किसी भी निजी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

आपातकालीन सेवाओं, अत्यावश्यक वाहनों और मीडिया के वाहनों को गेट नंबर 1सी से प्रवेश मिलेगा।

लोखरा अंडरब्रिज से नालापाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की सर्विस रोड को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, जीवनरक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाने वाले वाहन, स्कूल बस और स्थानीय जरूरतमंद वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था:

खानापारा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए: लोखरा बिहूतली, सगोलपारा महिन्द्रा स्टॉकयार्ड, साउकुची साइकिल ट्रेक, बाथौपुरी बोड़ो हाई स्कूल (आईएसबीटी के पास), बोड़ो साहित्य सभा (आईएसबीटी के पास), बीसी जैन पार्किंग (एनएच-27 सर्विस रोड), गणेशकाटा, मोइना पारिजात, बारागांव रोड का शहीद न्यास फील्ड।

जालुकबाड़ी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए: बशिष्ठ मंदिर रोड, जीएमसी पार्किंग (खानापारा), आईएसबीटी खानापारा, ग्रीनवुड रिजॉर्ट, एडीआर पार्किंग (काली मंदिर रोड), पिंकू पार्किंग (एनएच-27 सर्विस रोड), इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट पार्किंग, बालाजी पार्किंग (आईएसबीटी के पास), सोनकुची सोनाली संघ खेल मैदान।

प्रशासनिक व पुलिस वाहनों के लिए: साउथ गुवाहाटी जूनियर कॉलेज, हॉकी स्टेडियम रोड तथा हॉकी स्टेडियम परिसर।

सुरक्षा बलों के वाहनों के लिए: पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग पार्किंग, न्यू तामुली (काली मंदिर रोड)।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि अंतिम यात्रा के समय कोई अव्यवस्था न हो और श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top