
उज्जैन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। देशभर से कांवड़ यात्री कांवड़ लेकर महाकाल मंदिर भगवान के जलाभिषेक और दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इनके लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
यदि कांवड़ यात्रा लेकर आनेवाले संगठन पूर्व से अनुमति लेंगे तो गेट क्रं.4 से सीधे प्रवेश मिलेगा और वे सभामण्डप में जलाभिषेक हेतु जा सकेंगे। यहां रखे जलपात्र में वे अपने कलश का जल समाहित करेंगे और भगवान के दर्शन करके लौट जाएंगे।
कांवड़ यात्रियों को अग्रिम अनुमति लेने पर ही मंदिर समिति गेट क्रं.4 से प्रवेश देगी। इसके लिए पूर्व में आवेदन देना होगा।
कांवड़ यात्रियों को सप्ताह में शनिवार से सोमवार तक तीन दिन यह सविधा मिलेगी। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने पर तत्कालिन परिस्थितियों का आंकलन करके यह सुविधा स्थगित भी की जा सकती है।
मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी के अनुसार पिछले वर्षो तक देशभर के करीब 120 कांवड़ यात्रा संगठनों का आगमन हुआ है। मध्यप्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल,हरियाणा,उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के श्रद्धालु इसमें शामिल है। इनमें से अधिकांश पूर्व से ही आवेदन देकर अनुमति लेते हैं। अग्रिम सूचना देकर अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन ओर ऑफलाइन,दोनों प्रकार से आवेदन देने की व्यवस्था की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
