
कटिहार, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविकाओं द्वारा महिलाओं और शिशुओं के परिजनों को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषण के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) आईसीडीएस नीलम कुमारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह के अंतर्गत मोटापा पर नियंत्रण, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ, पुरुष सहभागिता और स्थानीय वस्तुओं के लिए जन-जागरण जैसे प्रमुख विषयों पर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
पोषण माह 2025 का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और समुदाय के अन्य सदस्यों के पोषण और स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इस दौरान समुदाय आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और पोषण संबंधी संदेशों का प्रभावी प्रसार किया जाएगा।
पोषण जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता ने बताया कि पुरुष देखभालकर्ताओं की सहभागिता को बढ़ावा देने और पोषण चैंपियनों की प्रेरणादायी कहानियों को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और सामुदायिक संगठनों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और जिले के हर घर तक संतुलित आहार, स्वास्थ्य और पोषण का संदेश पहुँचाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
