Jammu & Kashmir

रेज़्यूमे लेखन कार्यशाला का आयोजन, रोज़गार उन्मुख कौशल विकास पर दिया गया विशेष जोर

रेज़्यूमे लेखन कार्यशाला का आयोजन, रोज़गार उन्मुख कौशल विकास पर दिया गया विशेष जोर

जम्मू, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के सेंटर ऑफ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन और संरक्षण में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से रेज़्यूमे और सीवी लेखन कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में इंटीग्रेटेड बी.एससी.-एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी, एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थी और शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमबी के निदेशक डॉ. नरेंद्र के. बैरवा ने मुख्य संसाधन व्यक्ति सूर्यकश दुबे (सहायक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी) और सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया। कार्यशाला के दौरान दुबे ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें रेज़्यूमे और सीवी तैयार करने के उद्देश्य, प्रारूप, तथा उसे अपनी योग्यता और उपलब्धियों के अनुरूप ढालने की विधि समझाई। उन्होंने छात्रों को यह भी अवगत कराया कि बायोटेक क्षेत्र में सीएमबी के विद्यार्थियों को हाल ही में प्राप्त हुए प्लेसमेंट के अवसरों से कैसे लाभ उठाया जा सकता है।

प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी शंकाएँ साझा कीं, जिनका समाधान करते हुए संसाधन व्यक्ति ने प्रभावी रेज़्यूमे बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों और रणनीतियों की जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोज़गार उन्मुख कौशल विकास के लिए तैयार करना था ताकि वे एक प्रभावशाली और प्रतिस्पर्धात्मक रेज़्यूमे तैयार कर सकें।

डॉ. नरेंद्र के. बैरवा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ छात्रों के प्लेसमेंट सफर में अत्यंत उपयोगी साबित होती हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. फरीदा अख्तर ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधीर सिंह, सहायक प्रोफेसर, सीएमबी ने प्रस्तुत किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top