
हमीरपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सोमवार को हमीरपुर पहुंचे और जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में रबी फसलों की बुवाई से पहले खाद और बीज की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था का जायजा लेना था।
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की कि किस प्रकार किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी किसान को रबी फसलों की बुवाई के दौरान खाद या बीज की कमी का सामना न करना पड़े। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें ताकि फसल संबंधी समस्याओं और आवश्यकताओं को समय पर समझा जा सके।
बैठक के दौरान जिले में फसलों की सम्भावित समस्याओं, जलवायु परिस्थितियों और सिंचाई व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को सुझाव दिए कि किसानों को फसल सुरक्षा और कृषि तकनीक से संबंधित उचित मार्गदर्शन दिया जाए। समीक्षा बैठक के समापन के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही महोबा के लिए रवाना हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
