HimachalPradesh

आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक में पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण पर विशेष ज़ोर

जिला मोनिटरिंग समिति की बैठक में मौजूद एडीसी और अन्य अधिकारी।

धर्मशाला, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, आईएएस की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर तेजिंदर पाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैठक में भाग लेकर जिले में आधार पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की।

एडीसी विनय कुमार ने 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा एवं चिकित्सा विभागों को विशेष आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करने को कहा ताकि पात्र बच्चों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है, जो निःशुल्क उपलब्ध है। इस हेतु संबंधित विभागों को जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन नागरिकों को 10 से 15 वर्ष पूर्व आधार जारी हुआ है, उन्हें अपने दस्तावेजों का अपडेट कराना आवश्यक है ताकि आधार सक्रिय बना रहे और सरकारी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।

एडीसी ने समस्त उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम) को यूआईडीएआई के सर्विस प्लस पोर्टल पर लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को समय पर आधार संबंधी सेवाएं प्राप्त हो सकें।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top