Uttar Pradesh

वाराणसी: बाबा कीनाराम की 426वीं जयंती पर विशिष्ट श्मशान पीठ और योगिनी चक्र पूजन

कपाली बाबा

—सांस्कृतिक संध्या एक शाम महाकाल के नाम में नामचीन कलाकार लगाएंगे हाजिरी

वाराणसी,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट पर अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम की 426 वीं जयंती अघोर चतुर्दशी पर उल्लास पूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। बाबा ​कीनाराम की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवार (21 अगस्त)से होगी। मोक्ष तीर्थ महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर रात 11 बजे से विशिष्ट श्मशान पीठ पूजन के साथ साधकों के बहुआयामी आध्यात्मिक उत्थान के लिए योगिनी चक्र पूजन का अनुष्ठान होगा।

बुधवार को अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट पर पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली उर्फ कपाली बाबा ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि विशिष्ट श्मशान पीठ पूजन पूरे विश्व में मात्र और मात्र काशी के ही महाश्मशान में आयोजित होता है, जो अघोर परम्परा का विशिष्टतम अंग है। उन्होंने बताया कि बाबा कीनाराम की जयंती पर परम्परागत रूप से काशी की संगीत परम्परा को संजोते हुए शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय, उप शास्त्रीय और लोक गायन संगीतमय संध्या ‘एक शाम महाकाल के नाम’में होगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य उद्घोषक अरविन्द सिंह, काशी के भजन गायक राजन तिवारी कार्यक्रम के मंच संयोजक होंगे। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व बिहार में अपने अनूठे मंच संचालन के लिए प्रसिद्ध प्रभुनाथ राय (दाढ़ी) भी इसमें प्रस्तुति देंगे। निर्गुण भजन सम्राट मदन राय ,भजन सम्राट बलवंत सिंह , भजन गायक डॉ.अमलेश शुक्ला,श्रद्धा पांडेय, पुनीत पागल बाबा, रिया राज, रोहित वर्मा (आदित्य), पूजा मोदनवाल, प्रियंका तिवारी, रुनझुन, ओम तिवारी, अभिमन्यु मौर्या, राहुल पांडेय, नितिन तिवारी और गणेश मिश्रा भजन से दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

पीठाधीश्वर ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख शहनाई वादक महेन्द्र प्रसन्ना के शहनाई वादन से कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top