Bihar

भागलपुर और साहिबगंज रेलवे स्टेशनों पर चला विशेष सफाई अभियान

सफाई करते कर्मचारी

भागलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता अभियान 2025 के राष्ट्रव्यापी पालन के अनुरूप, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल, मालदा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में यात्रियों की स्वच्छ और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां सक्रिय रूप से चला रहा है।

शुक्रवार को पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन (ईएनएचएम) विभाग ने प्रदीप दास, वरिष्ठ डीएमई (ईएनएचएम) के नेतृत्व में भागलपुर और साहिबगंज रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, स्वच्छता और यात्री सुविधा में सुधार पर विशेष ध्यान देते हुए प्लेटफार्मों पर व्यापक रूप से श्रमदान किया गया। इस पहल के तहत प्रतीक्षालय, स्टेशन परिसर, परिभ्रमण क्षेत्र और पहुँच मार्गों की अच्छी तरह से सफाई की गई। यह विशेष अभियान स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के प्रति मालदा मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत की भावना को और बल मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top